प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। जिले के पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत में 19 अक्तूबर को बड़ी मशक्कत के साथ दो केंद्रो में 740 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। जबकि 60 वैक्सिनेशन डोज वापस ले जाया गया।
बता दें कि बीते माह 24 सितंबर को यहां वैक्सिनेशन के दौरान हुए भारी हंगामा व नोकझोंक के बाद 19 अक्टूबर को वैक्सिनेशन शिविर को राजकीय मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में यानि दो शिविर आयोजित किये गए थे।
प्रातः 8 बजे ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, उप प्रधान अजीत रविदास, वार्ड सदस्य सुरेश रविदास, रियाज अहमद, शशि ठाकुर, एनायत हुसैन, जुगल रजवार, आले नबी आदि ने ग्रामीणों के बीच टोकन का वितरण किया। बाद में वैक्सिनेशन के दौरान बीते माह के तर्ज पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा हंगामा करने का प्रयास किया गया, जिसे प्रतिनिधियों ने नियंत्रित कर लिया।
जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय में 400 एवं उत्क्रमित कन्या विद्यालय में 340 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। जबकि 60 पेटरवार सीएचसी वापस किया गया।
मौके पर स्वास्थ्य टीम में एएनएम प्रतिभा कुमारी (ANM Pratibha Kumari), लक्ष्मी कुमारी, इंदु कुमारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर रवि कुमार, प्रीतम तांती, मुनेश दुबे, मिथुन कुमार, रामेश्वर सोरेन, सहिया सुमित्रा देवी, उषा देवी, विद्यालय टीम के राधेकृष्ण रजवार, नगीना हरिजन, पवन मिश्रा, निर्मल मिश्रा, कौलेश्वर् कमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
दोनो केंद्रो का निरीक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अलबेल केरकेट्टा, कार्यक्रम पदाधिकारी तपेश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी दामोदर स्वरूप आदि ने किया।
252 total views, 1 views today