चांपी पंचायत के 70% मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। बोकारो जिला के हद में 3 नवंबर को बेरमो विधानसभा उप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। उप चुनाव को लेकर पेटरवार प्रखंड के चांपी पंचायत में भी मतदाताओं ने सुबह से अपने मतों का प्रयोग किया। चांपी पंचायत में शाम तक लगभग 70% मतदाताओं ने अपने अपने मतो का प्रयोग किया।

जानकारी के अनुसार चांपी पंचायत के बूथ क्रमांक 211 में 981 में से 670 मतदाता (लगभग 68 प्रतिशत), बूथ क्रमांक 212 में 968 में 611 मतदाता (लगभग 63 प्रतिशत), बूथ क्रमांक 213 में 521 में 382 मतदाता (लगभग 73 प्रतिशत), बूथ क्रमांक 214 में 720 में 525 मतदाता(लगभग 72.9प्रतिशत), बूथ क्रमांक 215 में 653 में 444 मतदाता (लगभग 67.99 प्रतिशत), बूथ क्रमांक 215(A) में 443 में से 345 मतदाता (लगभग 79.31 प्रतिशत) तथा बूथ क्रमांक 216 में 511 में 386 मतदाता (लगभग 67.71 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। बूथ संख्या 213 में पहले मतदाता नारायण प्रसाद यादव ने अपने मत का प्रयोग किया।
सभी बूथों पर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के सारे उपाय किए गए। बूथों पर मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स आदि की व्यवस्था की गई थी। साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया गया। रहिवासियों को उचित दूरी बनाकर खड़ा किया गया था।
ममता सिन्हा/

 366 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *