प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय 16 नंबर में 18 फरवरी को कोरोना रोधी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 70 लोगो को कोरोना रोधी टीका लगाया गया।
जानकारी के अनुसार आयोजित शिविर में 20 बच्चे बच्चियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जबकि 40 वर्ष उम्र के ऊपर के लोगो का वैक्सीन का दूसरा डोज के कुल 50 लोगों को टीकाकरण किया गया। उक्त जानकारी एएनएम सविता कुमारी ने दी।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण शिविर में कोविड-19 जाँच भी किया गया। इस जांच अभियान एवं टीकाकरण शिविर में एएनएम सविता कुमारी के अलावा वैक्सीन इंचार्ज अनिल मिश्रा, नरेश रजक, ललित कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
367 total views, 1 views today