साभार/ नई दिल्ली। 7 सरकारी बैंकों में 28,615 करोड़ रुपये पूंजी डालने की घोषणा आज वित्त मंत्रालय कर सकता है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स और सिडिकेट बैंक को यह पैसा मिलेगा। निफ्टी पर सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में गुरुवार को उछाल देखा गया।
10:24 पर इसके शेयर 0.26 फीसदी उछाल के साथ 3,070 पर कारोबार कर रहे थे। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (5.43 फीसदी), बैंक ऑफ इंडिया (1.04 फीसदी), सिंडिकेट बैंक (0.92 फीसदी) और विजया बैंक (0.61 फीसदी) के शेयर सूचकांक में टॉप परफॉर्मर रहे। ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स (0.37 फीसदी), SBI (0.20) और केनरा बैंक (0.17 फीसदी) के शेयरों में भी तेजी दिखी।
खबर के मुताबिक, सबसे अधिक 10,086 करोड़ रुपये पूंजी बैंक ऑफ इंडिया को मिल सकती है, जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 1,678 करोड़, यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया को 2,159 करोड़ रुपये और ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स को 5,500 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 4,498 करोड़, यूको बैंक को 3,056 करोड़ और सिडिकेट बैंक को 1,638 करोड़ रुपये का सपॉर्ट मिलेगा।
349 total views, 1 views today