अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने 25 दिसंबर को सारण जिला मुख्यालय छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित 67वां नेशनल स्कूल गेम्स फुटबॉल चैंपियनशिप अंडर-17 (बालिका वर्ग) का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन एवं खेल विकास प्राधिकरण बिहार ने काफी कम समय में फुटबॉल चैंपियनशिप की अच्छी तैयारी की है। कहा कि पहली बार नेशनल स्तर का खेल प्रतियोगिता का आयोजन सारण जिले में हो रहा है।
यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना के तहत घोषणा कर रखी है कि जो खिलाड़ी मेडल प्राप्त करेंगे उन्हें सीधे नौकरी दी जाएगी। सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन, उत्साहवर्धन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
मंत्री राय ने आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स फुटबॉल चैंपियनशिप अंडर-17 (बालिका वर्ग) का उद्घाटन के अवसर पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सर्वप्रथम सभी सम्मानित एवं अतिथि गणों का स्वागत सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने किया।
मंत्री ने कहा कि अभी हाल में ही प्रखंड, जिला, प्रमंडल के पश्चात राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, ताकि गांव की प्रतिभा को मुख्य धारा में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि बिहार देश का दूसरा राज्य बना जहां खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देने का प्रावधान किया गया है।
कहा कि खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत हैं। सारण जिले में आयोजित होने वाला यह नेशनल स्तर का प्रतियोगिता पहली बार आयोजित हो रहा है, इसमें कई प्रदेशों से खिलाड़ी आए हुए हैं।
इस अवसर पर मंत्री राय ने छपरा वासियों से आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध भी किया। साथ ही साथ खिलाड़ियों से अपील की कि वे खेल भावना से खेलें एवं एक दूसरे का उत्साहवर्धन करते रहें।
87 total views, 1 views today