विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग गोविंदपुर परियोजना में 66वां वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत कोल इंडिया का कॉर्पोरेट गीत एवं झंडोत्तोलन के साथ किया गया।
जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग गोविंदपुर परियोजना में 17 दिसंबर को 66वां वार्षिक खान सुरक्षा पखवारा पर आयोजित कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि गिरिडीह परियोजना के पीओ सह सुरक्षा सप्ताह निरीक्षण टीम के संयोजक संजय कुमार सिंह मौजूद थे।
इसके अलावा कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता, डीडीएमएस कोडरमा रीजन (विद्युत) प्रवीण कुमार, स्वांग गोविंदपुर के परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी सहित निरीक्षण टीम के सदस्य शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक समीराज सिंह ने किया।
इस अवसर पर टीम कान्वेनर (संयोजक) संजय सिंह ने कहा कि सुरक्षा के कई नियम कानून में लिखित रूप में मौजूद है। अधिकारी और मजदूर उसे पढ़ते नहीं हैं। इसलिए उन्हें सुरक्षा को लेकर संजीदा किया जाय और प्रत्येक दिन सुरक्षा के नियम पढ़ाये जाएं।
उन्होंने कहा कि हवाई जहाज में जो कर्मी सफर किये होंगे, उन्हें मालूम होगा कि उड़ान भरने से पहले उन्हें सुरक्षा का नियम बताया जाता है। इसी प्रकार यहां भी कर्मचारियों को ड्यूटी में जाने से पहले सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाये।
डीडीएमएस प्रवीण कुमार ने कहा कि सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करें। सुरक्षा को लेकर कर्मी के बीच जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें तथा उनके परिवार को सुरक्षा संबंधी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान घटना न हो उसके बचाव की पुख्ता तैयारी जरूरी है।
कहा कि हर व्यक्ति को अपने अनुभव का उपयोग कर बचाव के तरीके अपनाने चाहिए। जीएम डीके गुप्ता ने कहा कि उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें, तभी कंपनी नये आयामों को पाने में सक्षम होगा।
कार्यक्रम के अंत में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कोलियरी मैनेजर मनोज कुमार, ऑफिसर आलोक कुमार, ट्रेड यूनियन नेता अंजनी त्रिपाठी, उत्तम कुमार, पीडी बर्मन, ओवरमैन धनेश्वर पासवान सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
85 total views, 1 views today