प्रहरी संवाददाता/नागपुर। एसटी को नई इलेक्ट्रिक बसें इस वर्ष 2022 की शुरुआत में मिलने वाली थीं, लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल के कारण अभी बसों की जरूरत को देखते हुए मुख्यालय स्तर पर इस प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में दाल दिया गया है।
हालांकि महाराष्ट्र प्रदेश (Maharashtra Pradesh) के लिए कुल 217 बसों का प्रावाधान है। मौजूदा समय में एसटी (ST) की लाल व शिवशाही बसें हैं, जो डीजल (Diesel) से चलती हैं। इससे प्रति दिन लाखों लीटर डीजल की खपत होती है।
बसों का किराया बहुत ज्यादा नहीं होने के कारण विभाग घाटे में चल रहा है। डीजल खरीदी से बचने के लिए कई बसों को रदद् करना पड़ता था। इस बसों के विकल्प में इलेक्ट्रिक बसों (Electric buses) की घोषणा की गई थी।
कथित तौर पर यह योजना वर्ष 2022 की शुरुआत में होने वाला था। महीनों पहले इस संबंध में राज्य (State) के सभी विभाग को फरमान भेजते हुए इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए रूपरेखा तैयार करने को कहा गया है। इस अनुसार, पूरे प्रदेश में कुल 217 बसें दी जाने वाली थीं।
इसमें केवल नागपुर विभाग (Nagpur department) में 65 बसों का कारवां था। इन बसों के लिए रूट तय करने से लेकर कहां कितने चार्जिंग प्वाइंट (Charging Point) बनेंगे आदि भी तय कर लिया गया है। मुंबई मुख्यालय स्तर पर ही मामला ठंडे बस्ते में डाला जा चूका है। अब नई इलेक्ट्रिक बसें कब और किस तरह से चलेंगी, यह सवाल सामने है।
487 total views, 1 views today