एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में दुंदीबाद स्थित बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) जिला कार्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए 64 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार रैना ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित बसपा जोन प्रभारी देवानंद राम ने कहा कि बाबा साहेब संपूर्ण भारतीयों के समता, स्वतंत्रता एवं भाईचारे के प्रबल समर्थक थे। बाबा साहेब के दिव्य दृष्टि एवं सोच ने संपूर्ण भारत को एक समृद्ध परंपरा दिया। बाबा साहब ने देश के उपेक्षित बहुसंख्यक लोगों व महिलाओं को हक अधिकार दिलाने में सफल रहे। इस अवसर पर अधिवक्ता कृष्ण दयाल सिंह, नाजिर अहमद, रणधीर कुमार मिश्रा, प्रफुल्ल गोरांई, उपाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार, कृष्णा मंडल, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, अजीत कुमार, अरुण प्रताप सिंह, राजेंद्र दास आदि उपस्थित थे।
292 total views, 1 views today