खुली खदान वर्कशॉप में 64वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान वर्कशॉप में 16 अप्रैल को 64वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी (General Manager MK Punjabi) के अलावा टीम कान्वेनर एएडीओसीएम अमलो के पीओ बीपी गुप्ता, आईएसओ रांची के रमेश कुमार, एएडीओसीएम मैनेजर मृत्युंजय कुमार, पीई उत्खनन ए के दास, पीई विद्युत अमरेंद्र कुमार, वर्कमैन इंस्पेक्टर किशोर, के के दुबे, बिट्टू कुमार, कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी के के झा, जारंगडीह पीओ एन के दुबे, आदि।

प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा, परियोजना अभियंता उत्खनन अभिजीत दत्ता, परियोजना अभियंता विद्युत बी के बसाक, सेफ्टी अधिकारी संतोष कुमार, माइन इंचार्ज नीरज कुमार सिंह के अलावा यूनियन प्रतिनिधि वरुण कुमार सिंह, मो. निजाम, अमरनाथ साहा, बालगोबिंद मंडल, मो. अयूब, सचिन कुमार आदि मंचसीन थे। कार्यक्रम का संचालन इनमोसा के क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक ने की।

इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके पंजाबी ने यहां कामगारों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक से प्रभावित होकर कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का वीडियो बनना चाहिए, ताकि इसे वीटी सेंटर के डिस्प्ले में दिखाया जा सके। इससे कामगारों को काफी लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि अब खदानों में डीजीएमएस का इंस्पेक्टर राज समाप्त हो रहा है। सरकार (Government) द्वारा नयी गाइडलाइन (Guideline) के तहत हमें खुद से सब इंस्पेक्टरी करते हुए सुरक्षित उत्पादन करना होगा। उन्होंने इस वर्ष जारंगडीह को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर हर्ष व्यक्त किया।

टीम कंवेनर बीपी गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा सर्वोपरी है। इसका ख्याल हम सबों को रखना जरूरी है। सीसीएल (CCL) मुख्यालय रांची के आईएसओ अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि परियोजना के तमाम अधिकारी, कर्मचारी व मेहनतकश श्रमिक भाई स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें। इसके अलावा मंचसीन अधिकारियों एवं उपस्थित ट्रेड यूनियन नेताओं ने भी सुरक्षा संबंधी उपायों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कामगारों के बीच सुरक्षा संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व् भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया, जबकि ओभरमैन राजेश कुमार (चिकित्सक की भूमिका में) सहित मो. नौशाद, राहुल कुमार और सौरभ दुबे द्वारा सुरक्षा से जुड़े बेहतरीन नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

मौके पर उपरोक्त के अलावा अधिकारी प्रियरंजन रजक, गौरव कुमार, मो. मुस्ताक हुसैन, अंगद ठाकुर, अजय कुमार सिंह सहित आरपी यादव, राजीव कुमार रंजू, अंजनी सिंह, विनोद सिंह, रविंद्र यादव, संतोष कुमार मंडल, एच के सिंह, अजय चौहान, संजीत मंडल, राहुल सिंह, अरबिंद ओझा, सुखदेव मंडल आदि उपस्थित थे।

धन्यवाद ज्ञापन जारंगडीह पीओ नवल किशोर दुबे ने किया। कार्यक्रम (Program) के पश्चात टीम ने खदान में जाकर सुरक्षा मापदंडो एवं मशीनों के रख-रखाव से संबंधित जानकारी हासिल की।

 256 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *