प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झारखंड सरकार के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए टीचर नीड एसेसमेंट का आयोजन 24 से 29 अप्रैल तक किया गया है। जिसके अंतर्गत शिक्षकों का आकलन किया जाना है।
इसके अंतर्गत बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड में भी पीएमश्री मध्य विद्यालय बेरमो जरीडीह बाजार में भी एक सेंटर बनाया गया है। जिसमें 24 अप्रैल को आयोजित शिक्षक आकलन परीक्षा में कुल 63 शिक्षकों ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार ऑनलाइन आयोजित होने वाले यह परीक्षा 3 घंटे तक चला। परीक्षा में सभी विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का था। आने वाले दिनों में शिक्षकों को प्राप्त होने वाले अंक के बाद यह पता चल पाएगा कि शिक्षक किन-किन विषयों में कितना निपुण है और इन्हें किस विषयों में प्रशिक्षण की आवश्यकता है। इस आयोजन को सफल बनाने में बेरमो के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विशाल प्रकाश, सीआरपी रकीब खान, अरविंद सिन्हा, आदित्य चौधरी, मिथुन कुमार, पंकज सिन्हा सहित कई मौजूद थे।
44 total views, 10 views today