प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड मुख्यालय में 22 अप्रैल को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 63 अभ्यर्थियों ने मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल कर नामांकन कराया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड (Peterwar Block) के विभिन्न पंचायतों की सूची में अंगवाली उत्तरी पंचायत से तीन क्रमशः जुगल रजवार, धर्मेंद्र कपरदार व गौरीनाथ कपरदार के नाम शामिल है। अंगवाली दक्षिणी पंचायत के लिये अनिता सोरेन तथा सुनीता मुर्मू के नाम शामिल है। जबकि रासमनी एक दिन पूर्व नामांकन करा चुकी है।
पेटरवार के सीओ (CO) सह निर्वाची पदाधिकारी (मुखिया) एवं बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया (निर्वाची पदाधिकारी पंचायत सदस्य) ने बताया कि कमरे के अंदर सिर्फ तीन लोग प्रस्तावक, समर्थक व प्रत्याशी को प्रवेश का प्रावधान है।
दूसरी ओर बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट के कार्यालय में 22 अप्रैल को अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी एसडीएम अनंत कुमार के समक्ष पंचायत समिति सदस्य के लिए पच्चास से अधिक उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।
इसमें अंगवाली उत्तरी की बोबी देवी एवं अंबेडकर टोला की माधुरी देवी, अंगवाली दक्षिणी के जीतलाल सोरेन ने नामांकन कराया। जिन्हे समर्थकों ने कार्यालय से बाहर निकलते ही भव्य स्वागत किया।
391 total views, 1 views today