मानव सेवा ही सबसे बडी सेवा है-अर्चना सिंह
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के करगली बाजार नवाखाली पाड़ा बंगाली दुर्गा मंदिर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह के नेतृत्व में 8 दिसंबर को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर मे गरीब, असहाय, बुजुर्ग नेत्र रोगियों का परिक्षण के उपरांत मोतियाबिंद के 62 महिला पुरुष मरीज का जाँच किया गया, जिसमे 42 मरीजो मे मोतियाबिंद का लक्षण पाया गया। जिसका ऑपरेशन हाजी ए. आर. मेमोरियल आंख अस्पताल कथारा में की जाएगी।
जानकारी के अनुसार सभी मरीजो को ऑटो रिक्शा द्वारा कथारा भेजा गया, जहां ऑपरेशन के बाद मरीजों को निःशुल्क दवा व चश्मा दी जाएगी। इस अवसर पर भाजपा नेत्री अर्चना सिंह ने कहा कि हाजी ए आर मेमोरियल आंख अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन कर पायी हूँ। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समाजसेवियों को अपने क्षमता अनुसार जरूरतमंदो को मदद करना चाहिए। कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।
नेत्र जांच शिविर में मुख्य रूप से बोकारो जिला भाजपा उपाध्यक्ष अर्चना सिंह के अलावा भाजपा फुसरो नगर मंडल निवर्तमान अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, शंकर सिन्हा, नगर युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह आदि उपस्थित थे।
64 total views, 1 views today