प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर 19 फरवरी को रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध रुप से रखे 62 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया। जब्त शराब को तीन बैग तथा एक थैला में छुपा कर रखा गया था।
सोनपुर स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रूपेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट सोनपुर की उप निरीक्षक खुशबू कुमारी, आरक्षी सुभाष यादव, आरक्षी सुनील कुमार सिंह जब प्लेटफार्म पर ग़श्ती कर रहे थे, तभी स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक चार व् पांच के मध्य पश्चिमी छोड़ पर लावारिश अवस्था में पड़े तीन बैग एवं एक थैला पर उनकी नजर पड़ी। किसी यात्री ने पूछताछ में नहीं बताया कि लावारिश बैग एवं थैला उनकी है।
संदेह होने पर बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें शराब मिला। तीनों बैग तथा थैला की तलाशी ली गई तो उनमें विभिन्न ब्रांडों के 62 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया, जिन्हें जब्त कर लिया गया। आरपीएफ प्रभारी के अनुसार इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
40 total views, 3 views today