प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के सेंट्रल हॉस्पिटल द्वारा सीएसआर मद से 19 फरवरी को अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में आयोजित स्वास्थ्य जांच सह चिकित्सा शिविर में अंगवाली तथा समीपस्थ मुहल्ले के करीब 60 लोगों ने विभिन्न रोगों का ईलाज कराया।
शिविर में केंद्रीय अस्पताल (Center Hospital in the Camp) के चिकित्सक डा बी सतीश ने सभी मरीजों की जांच बड़ी बारीकी से करते हुए उनका ईलाज किया। ग्रामीण रोगियों में सर्वाधिक महिलाएं शामिल थी।
चिकित्सा टीम में डा सतीश के साथ फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद, रवि कुमार, दीपक कुमार आदि शामिल थे। आयोजन को सफल बनाने में गौरीनाथ कपरदार, सुरेश रविदास आदि पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय रहे।
202 total views, 1 views today