प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) कथारा में 18 जनवरी को टिकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 60 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
टिकाकरण के अवसर पर सीएचओ (CHO) प्रेमीना दांग और स्नेह लता ने उपस्थित बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया। टीकाकरण शिविर बोड़िया दक्षिणी पंचायत के मुखिया घनश्याम प्रसाद के सहयोग से लगाया गया।
शिविर को सफल बनाने में डीएवी कथारा के प्राचार्य बिपिन राय, शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, कार्यालय कर्मी चिंटू कुमार और विद्यालय की आया चंपा देवी का सराहनीय योगदान रहा।
649 total views, 1 views today