बेरमो अनुमंडल के सभी प्रखंडो में 6 को लगेगा विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति की ओर से विधिक सेवाए सह सशक्तिकरण शिविर (Co-empowerment camp)आगामी 6 फ़रवरी को अनुमंडल के सभी प्रखंड में आयोजित किए जाएंगे। उक्त जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र ने दी।
एसडीजेएम चन्द्र ने बताया कि उक्त शिविर मानवता, कर्तव्य, श्रमेववंदते, तृप्ति, निरोगीभव:, आत्मनिर्भरता, चेतना एवं शक्ति विषय पर केंद्रित होगा। चन्द्र ने आगे बताया कि इस शिविर में अनुमंडल प्रशासन एवं अनुमंडल के सरकारी विभागों से भी मदद ली जाएगी। प्रखंड में होने वाले शिविर के लिए कमिटी बन गई है। जिसमें चन्द्रपुरा में बोकारो डालसा सचिव विश्वनाथ उरांव, अधिवक्ता सन्तोष कुमार एवं शैलेष कुमार सिन्हा, पीएलवी सन्तोष कुमार सिंह, गोमियां में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, विनोद कुमार गुप्ता एवं अवध किशोर सिंह, पीएलवी सुनील पासवान, पेटरवार (Petarvar) में जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा, अधिवक्ता बीरेंद्र कुमार सहगल, वकील महतो एवं रितेश कुमार जयसवाल, पीएलवी रूबेदा खातून, बेरमो में जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, अधिवक्ता प्रेम कुमार सिन्हा एवं निरंजन महतो, पीएलवी कनकलता, कसमार में एसीजेएम विशाल कुमार, अधिवक्ता मृतुन्जय कुमार झा एवं मो साबीर, पीएलवी संजय प्रजापति, जरीडीह में एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र, अधिवक्ता अर्जुन सिंह एवं गुरुदास अड्डी, पीएलवी सहदेव हांसदा एवं नीलू कुमारी प्रियदर्शी, नावाडीह में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू, अधिवक्ता महादेव राम एवं शंकर ठाकुर, पीएलवी सोनाराम हेम्ब्रम मौजूद रहेंगे।

 259 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *