प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर २५ मार्च को जिला के हद में पेटरवार वन क्षेत्र में कोयला तस्करो के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें 115 टन अवैध कोयला बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार वन क्षेत्र के पुटकाडीह पीएफ एवं आसपास के क्षेत्र मे जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) एवं वन विभाग के सामूहिक कार्रवाई के दौरान अवैध कोयला डिपु से भारी मात्रा में कोयला जप्त किया गया।जब्त किए गए कोयला लगभग 6 हाईवा एवं 4 ट्रैक्टर मे लाद कर ले जाया गया। उक्त कार्रवाई मे डीएमओ एवं उनके कर्मचारी साथ में थे। छापामारी दल में वन विभाग के वनरक्षी मो. तोहिद अंसारी, सुरेश कुमार टुडू, वन कर्मी देवनाथ महतो एवं क्यूआरटी के कर्मी के अलावा स्थानीय थाना के पुलिस कर्मी शामिल थे।
64 total views, 8 views today