एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में स्क्रेप मेटेरियल से तैयार 6 फ्लड टावर लाइट का उद्घाटन 19 जून को क्षेत्र के जीएम के. रामाकृष्णा ने की। उन्होंने इसका उद्घाटन विधिवत पूजा-पाठ कर तथा स्वीच ऑन कर किया।
इस अवसर पर जीएम रामकृष्णा ने कहा कि आसपास के खिलाड़ी अब यहां रात के समय भी अभ्यास कर सकेंगे। बताया कि यह टावर लाइट 45-45 फीट की लगाई गई है।
करगली स्टेडियम में टावर लाइट नहीं होने के कारण खिलाड़ियों व सैर करने आने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब यह मांग उनकी पूरी हो गई।
महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जी. मोहंती ने कहा कि उक्त फ्लड टावर लाइट इतनी कारगर होगी कि अगर रात के समय भी कोई खिलाड़ी अभ्यास करना चाहे तो कर सकता है। यहां डे-नाइट टूर्नामेंट भी खेले जा सकते है। इस फ्लड लाइट से रात के समय भी ग्राउंड में अच्छी रोशनी रहेगी।
सैकड़ो खिलाड़ी यहां सुबह-शाम आते हैं
ज्ञात हो कि, करगली स्टेडियम में सुबह शाम सैकडो की संख्या में खिलाड़ी अपने-अपने खेलों का अभ्यास करने के लिए यहां आते है। अधिकतर खिलाड़ी दूर गांवों से भी यहां आते है। लेकिन कई बार ग्राउंड में अंधेरा होने के कारण अभ्यास करने में उन्हें परेशनी होती थी। इसकी शिकायत खिलाड़ियों ने सीसीएल महाप्रबंधक को की थी।
फ्लड लाइट उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित गणमान्य जनों ने 400 मीटर का ट्रेक और मैदान का सौन्दर्यीकरण की मांग महाप्रबंधक के समक्ष रखी। महाप्रबंधक ने शीघ्र समाधान की बात कही। इस टावर लाइट के निर्माण कार्य मे अहम भूमिका निभाने वाले अभियंता बिरेन्द्र कुमार, फोरमैन इंचार्ज शंकर नायक और राज लक्ष्मी के प्रोपराइटर नरेंद्र तिवारी को जीएम रामाकृष्णा ने साधुवाद दिया।
मौके पर एकेकेओसीपी के परियोजना पदाधिकारी के.एस. गैवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, विद्युत अभियंता रणबीर सिंह, अमरेश कुमार सहित झामुमो नेता भोलू खान, दीपक महतो, टिंकू महतो, सुशांत राईका आदि उपस्थित थे।
112 total views, 1 views today