एक दिन में 5977 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका

43 पंचायत भवनों व स्कूलों में 5159 लोगों का टीकाकरण-सिविल सर्जन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक (Bokaro Sivil sarjan Doctor Ashok Kumar Pathak)  ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 23 मार्च को कुल 5977 नागरिको को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिसमें 4880 वरिष्ठ नागरिक एवं 797 लोग 45+ उम्र के नागरिक शामिल है। साथ ही 80 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को प्रथम डोज एवं 220 लोगो को दूसरा डोज दिया गया।
उन्होंने बताया कि जिले के सदर अस्पताल, बोकारो जनरल अस्पताल एवं सभी सामुदायिक केंद्रों सहित निजी अस्पतालो में भी टीका दिया गया। उनमें से कैंप दो स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में कुल 550 में से 350 वरिष्ठ नागरिक एवं 45+ उम्र वाले 32 लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही 43 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को प्रथम एवं 122 लोगो को दूसरा डोज दिया गया। साथ ही जिले के तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में 10 लोगो को, फुसरो अनुमंडलीय अस्पताल में 20 लोगों को एवं चास अनुमंडलीय अस्पताल में 50 लोगों को टीका दिया गया।
जानकारी के अनुसार बेरमो प्रखंड अंतर्गत बोडिया उत्तरी, बोडिया दक्षिणी एवं जरंगडीह पंचायत भवन में टीकाकरण किया गया जिसमें कुल 630 नागरिकों का टीकाकरण किया गया।
बोड़िया उत्तरी पंचायत भवन परिसर में एएनएम स्नेहलता ने बताया कि यहां एक सौ लोगों के कोविड 19 का टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें लक्ष्य से अधिक 110 लोगों का टीकाकरण किया गया। मौके पर पंचायत की मुखिया तुलिया देवी, पुर्व मुखिया कामेश्वर महतो, एएनएम स्नेहलता, मार्था तिर्की, एमपीडब्ल्यू रंजीत कुमार, डाटा एन्ट्री ओपरेटर मो.एहसीसां, कारेर्चन सहायक विक्की कुमार, सेविका शीला देवी, श्रिती रानी, सरिता देवी, सहायिका गीता देवी, दुलेश्वरी देवी, अनिता देवी, सहिया साथी पार्वती देवी, सहिया रीना देवी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

 

 206 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *