प्रहरी संवाददाता/बोकारो। जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक (District Sivil Sarjan Doctor Ashok Kumar Pathak) ने बताया कि 30 मई को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित एनएएम प्रशिक्षण केंद्र कैंप-2 बोकारो स्टील सिटी में कुल 590 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिसमें 73 वरिष्ठ नागरिको एवं 477 लोगों में 45+ उम्र के नागरिक शामिल है।
उन्होंने बताया कि वैक्सीनशन के क्रम में स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को प्रथम डोज एवं 10 लोगो को दूसरा डोज दिया गया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले के दो सेशन साइट पर कोविड-19 का 30 लोगो को टीकाकरण का पहला डोज दिया गया। साथ ही 16 सेशन साइट पर कोविशिल्ड के 230 एवं 4 सेशन साइट पर कोवैक्सीन के 360 डोज दिया गया।
303 total views, 1 views today