एस.पी.सक्सेना/बोकारो। संत रविदास की 588 वीं जयंती 27 फरवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के शिशु विकास विधालय संडेबाजार के प्रांगन में मनाई गई। मौक पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम अयोध्या सिंह (Principal Ram Ayodhya Singh) ने संत रविदास को समाज का सच्चा पथ प्रदर्शक कहा।
रविदास जयंती के अवसर पर शिशु विकास विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नयन कुमार बनर्जी, संजय रवानी, रूपेश केशरी, शिक्षिका कमलमती गुप्ता, रम्भा सिंह सहित कई शिक्षकों ने संत रविदास के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत विधालय के प्रधानाध्यापक रामअयोध्या सिंह ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। मौके पर शिक्षिका ममता सिंहा, नीलम देवी सहित विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिका व छात्र- छात्र-छात्राएँ मौजूद थे। जयंती समारोह का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक मो. असलम ने किया।
497 total views, 1 views today