प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में बोकारो थर्मल में 20 दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में आये विभिन्न कंपनियों द्वारा क्षेत्र के 57 बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
जानकारी के अनुसार नियोजनालय बोकारो थर्मल द्वारा डीवीसी जमा दो हाई स्कूल मैदान में आयोजित एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में नियोजन पदाधिकारी बम बैजू ने नियोजनालय द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मेले में उपस्थित सभी नियोजकों ने बारी-बारी से अपने कम्पनी के रिक्त पदों का विस्तृत जानकारी दी।
बताया जाता है कि उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के 11 नियोजकों एवं नियोजक प्रतिनिधियों द्वारा कुल 893 रिक्तियों के साथ रोजगार मेले में भाग लिया। मेले में लगभग 350 आवेदक/आवेदिकाएँ सम्मिलित हुए। जिसमें कुल 57 बेरोजगार चयनित एवं कुल 239 शॉट लिस्टेड हुए।
इस संबंध में बोकारो थर्मल के नियोजन पदाधिकारी बम बैजु ने बताया कि इसमें जॉब टुडे रांची, एलआईसी इंडिया फुसरो, भरत जी पटेल, ताज टेक्नो, एसआर टूब्रो आदि कंपनियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि उक्त रोजगार मेला का आयोजन नियोजक एवं रोजगार के इच्छुक आवेदक/आवेदिकाओं को एक प्लेटफॉम पर लाने का काम नियोजनालय करती है।
उक्त रोजगार मेला में आवेदक/आवेदिकागण अपनी इच्छानुसार नियोजक द्वारा प्रदत्त सभी सुविधा एवं सेवा शर्तो की जानकारी प्राप्त करते हुए रोजगार मेला से लाभान्वित होते हैं। उक्त मेले में नियोजन पदाधिकारी बैजु के अलावा लिपिक रेणु कुमारी, यंग प्रोफेशनल दिव्य गौरव आईटी ऑपरेटर रामेश्वर मुर्मू के साथ-साथ कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
137 total views, 1 views today