एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर स्थित फलमंडी में 22 अप्रैल को भाकपा माले का 56वाँ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीद वेदी पर मौन धारण के बाद उपस्थित वक्ताओं ने माले के सिद्धांतों तथा विचारों को जनजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
जानकारी के अनुसार भाकपा माले का 56वाँ स्थापना दिवस एवं विश्व सर्वहारा के महान शिक्षक कॉमरेड लेनिन का जन्मदिवस ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के फलमंडी में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर भाकपा माले के वयोवृद्ध कार्यकर्ता कॉमरेड मुंशीलाल राय ने झंडोत्तोलन किया। तत्पश्चात तमाम दिवंगत एवं शहीद कार्यकर्ताओं को दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया।
मौके पर पार्टी की केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी शपथ-पत्र का पाठ जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा द्वारा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड सचिव कॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।
इस अवसर पर मो. एजाज, मो. कयूम, बिरजु कुमार, महावीर प्रसाद सिंह, दीपनारायण सिंह आदि माले नेताओं ने शपथ-पत्र पर अपने-अपने विचारों को रखा और विश्व शांति के लिए खतरा बने इजरायल-अमेरिकी धुरी के खिलाफ संघर्ष तेज करने और लोकतंत्र एवं संविधान के लिए खतरा बन चुकी देश के फासीवादी निजाम मोदी सरकार को इस लोकसभा चुनाव में शिकस्त देकर सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर माले प्रखंड सचिव कॉ सिंह ने कहा कि देश में वर्तमान मोदी सरकार धर्म की आड़ में देश कॉ खोखला करने पर तुली है, जिसे इस चुनाव में जनता सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने माले के सिद्धांतों को आत्मसात करने तथा जनजन तक पहुंचाने की बात कही।
78 total views, 1 views today