ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। अवैध वाहनों पर रोक लगाने, नियम सम्मत वाहन चलाने आदि को लेकर बोकारो जिला प्रशासन (Bokaro District Administration) के निर्देश पर लगातार वाहन जांच अभियान चला रहा है। इसी के तहत 3 सितंबर को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट थाना के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसके तहत कुल 56 हजार रूपये दंड स्वरूप वसूले गये।
बोकारो ट्रेफिक पुलिस के द्वारा अपने उच्च पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर चलाये गये वाहन जांच अभियान में विभाग के सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार दास, एम एस गोंड़, आरक्षी इलियास अंसारी, सलीम अंसारी शामिल थे।
इस अवसर पर सअनि दास ने बताया कि वाहन जाँच के दौरान वाहन चालको से कुल 56 हजार रुपये ऑन लाईन जुर्माना के तौर पर वसूल किया गया। जिसमें इन्सुरेंश पेपर, वाहन पेपर, ड्राइवरी लाइसेंस, प्रदूषण पेपर और सीट बेल्ट की जाँच के क्रम में वाहन चालक दोषी पाए गये। जिससे दंड स्वरुप उक्त राशि वसूला गया।
256 total views, 1 views today