बेरमो प्रखंड में द्वितीय चरण में 56.42 प्रतिशत मतदान

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 19 मई को बेरमो प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हो गया। कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।

गांव की सरकार चुनने को लेकर (Regarding choosing the government of the village)  मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। भीषण गर्मी के बावजूद बेरमो प्रखंड में 56.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में बेरमो प्रखंड के 19 पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। हालांकि भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया, आदि।

इनमें पहली बार वोट डाल रहे 18 वर्ष के युवा मतदाता की संख्या भी अधिक रही, जबकि महिला मतदाताओं ने भी लंबी कतार में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बेरमो प्रखंड के गांवों में मतदान सुबह सात बजे से 3 बजे तक चली।

इस प्रखंड के 10 आदर्श मतदान केन्द्र सहित कुल 101 भवनों के 201 मतदान केन्द्रों पर मतदाता मतदान में शामिल हुए। 2 जिप सदस्य,19 मुखिया, 20 पंसस व 88 वार्ड सदस्य पदों के लिए मतदान पड़ा। प्रखंड में महिला-पुरूष मिलाकर कुल 74,748 मतदाता थे।

जानकारी के अनुसार काफी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं नदारद रहने से इस भीषण गर्मी में मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। जरूरी सुविधाओं में न तो पानी, न छावनी और न ही शौचालय काफी मतदान केन्द्रों में देखे गये।

बेरमो अनुमंडल के सामान्य प्रेक्षक प्रदीप कुमार के अलावा बीडीओ मधु कुमारी व अन्य पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी मतदान केन्द्रों पर जाकर जायजा लेते देखे गए।

 270 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *