झारखंड विधानसभा में 5508 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पेश

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड सरकार आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट की तैयारियों में जुटी है, वहीं 27 फरवरी को बजट सत्र के तीसरे दिन सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का तीसरा अनुपूरक बजट सदन में पेश किया।

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने ध्यानाकर्षण के बाद सदन में कुल 5508 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें सबसे अधिक प्रावधान ऊर्जा विभाग के लिए किया गया है, जिसे 971.80 करोड़ रुपये मिले हैं।

बजट में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता (कृषि) में 176.48 लाख रुपये, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता (पशुपालन प्रभाग) में 241.34 लाख रुपये, भवन निर्माण विभाग में 500 करोड़ रुपये, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग में 612.62 लाख रुपये, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में 180.75 लाख रुपये, वित्त विभाग में 10471.61 लाख रुपये, पेंशन मद में 5000 करोड़ रुपये, वाणिज्य कर विभाग में 50 लाख रुपये, खाद्य, जन वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग 74 लाख रुपये, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में 16137.95 लाख रुपये, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग में 14289.39 लाख रुपये, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में 150 लाख रुपये, उद्योग विभाग में 274.54 लाख रुपये, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (सेकेंडरी शिक्षा) में 18850.43 लाख रुपये, प्राथमिक शिक्षा एवं बजट शिक्षा प्रसार में 39293.50 लाख रुपये, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग में 26668.69 लाख रुपये, ग्रामीण कार्य विभाग में 87329 लाख रुपये शामिल हैं।

सत्र के दौरान वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित भारत के नियंत्रक एवं महालेखाकार की रिपोर्ट भी सदन में पेश की, जिसे सदन की मंजूरी प्रदान की गई। इसके बाद मंत्री ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तृतीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया।

 93 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *