
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। झारखंड सरकार (Jharkhand Government) श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा 29 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल में आयोजित रोजगार शिविर में लगभग सात सौ बेरोजगार युवा एवं युवती पहुँच कर रोजगार हेतु आवेदन दिए।जिसमें लगभग 55 बेरोजगारो को विभिन्न पदों में रोजगार हेतु धनबाद एवं बोकारो से आई कम्पनी के द्वारा नियुक्ति पत्र पर दिया गया। आवेदन करने वाले 180 आवेदन की जांच की जा रही है। जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित बेरोजगारों को नियुक्त पत्र दिया जायेगा।
इस अवसर पर बोकारो थर्मल के नियोजन पदाधिकारी देवकुमार प्रसाद ने नव चयनितो को नियुक्ति पत्र दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बोकारो थर्मल में इस तरह का रोजगार शिविर का आयोजन जनवरी माह में भी करवाई जायेगी। जिसमें लगभग बीस से पच्चीस कंपनियां रोजगार मुहैया करवाने हेतु भाग लेंगी। इसलिए इस बार नियुक्ति पत्र नहीं मिलने वाले युवक एवं युवतियां निराश न हो। वे जनवरी माह का इंतजार करें। ज्ञात हो कि बोकारो थर्मल स्थित नियोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार शिविर में धनबाद की फ्यूचर मिशन सर्विसेज एवं बोकारो स्टील सिटी की बेस्ट्स जॉब कंपनी ने भाग लिया। दोनों कंपनियां विभिन्न 668 पदों में बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार मुहैया करवाने हेतु पहुँचे थे। कोविड 19 को देखते हुए रोजगार शिविर में विशेष सतर्कता बरती गई थी। इस अवसर पर नियोजन पदाधिकारी सहित वरीय लिपिक कामिनी कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर रामेश्वर मुर्मू, अनुसेवक गणेश कुमार, मनोज कुमार मुर्मू, बिंदेश्वर मुर्मू, नरेश प्रसाद टूडू, राजद नेता अनवर आलम, विस्थापित नेता बालेश्वर यादव, रिंकू सिंह, पंसस संजय सिंह, रीतलाल महतो सहित दर्जन भर समाजसेवक उपस्थित थे।
357 total views, 1 views today