प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड स्थित दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र में 54वें राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का 4 मार्च को शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर डीवीसी चंद्रपुरा के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक अभिजीत घोष ने अधिकारियों और कर्मचारियों को संरक्षा की शपथ दिलाई।
चार से 11 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन तेजस भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान परियोजना प्रधान द्वारा संदेश भी वितरित किया गया, जिसमें संरक्षा के महत्व पर जोर दिया गया। परियोजना प्रधान शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि संरक्षा केवल कार्य स्थल तक समिति नहीं है, बल्कि यह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण है।
डीवीसी अपने कर्मचारियों, ग्राहकों और देश के नागरिकों की संरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए सतत प्रयासरत है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोई भी कार्य शुरू करने से पहले संरक्षा को प्राथमिकता दे और एक सुरक्षित व दुर्घटना मुक्त वातावरण सुनिश्चित करें।
मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे अपनी और अपने सहकर्मियों की संरक्षा कार्यस्थल पर संरक्षा नियमों का सख़्ती से पालन करेंगे। देश की प्रगति में योगदान देते हुए संरक्षित भारत के निर्माण में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक मानव संसाधन डी.सी. पांडेय, वरिष्ठ महाप्रबंधक पी.के. मिश्रा, वरिष्ठ महाप्रबंधक अभिजीत घोष, आर.के. चौबे सहित अन्य अधिकारी व् कर्मचारीगण उपस्थित थे।
57 total views, 57 views today