एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro distric) के हद में फुसरो नगर क्षेत्र में लगातार वैक्सीनेशन कैंप लगवाकर लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है। वैक्सीन लेने के लिए भी लोग जागरूक दिख रहे है और वैक्सीन ले रहे है।
इसे लेकर 24 जुलाई को भी फुसरो नगर क्षेत्र के दो जगहों पर वैक्सीन कैंप लगाया गया। जिसमें सीसीएल ढोरी एरिया ने लेडिस क्लब ढोरी में 230 और फुसरो नप ने वार्ड संख्या 17 के घुटियाटांड बस्ती में 300 लोगों को वैक्सीन लगवाने का काम किया।
सीसीएल ढोरी द्वारा लगाये गये कैंप में लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन दिया गया, जिसमें प्रथम डोज के 220 और दूसरा डोज के 10 लोगों ने वैक्सीन लिया। कैंप को सफल बनाने में ढोरी एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूइके, डॉ एसके भारतीय, सुरक्षा प्रभारी उमाशंकर महतो, इबा कुमारी, आरती कुमारी, गौरव कुमार सहित सीआइएसएफ व सीसीएल सुरक्षा गार्ड का सराहनीय सहयोग रहा।
वहीं फुसरो नप द्वारा घुटियाटांड बस्ती के प्राथमिक विद्यालय में लगाये गये कैंप में 18+ व 45+ के फर्स्ट डोज़ के 300 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। उक्त कैंप को सफल बनाने में फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, सिटी मिशन मैनेजर महेंद्र प्रसाद महतो, वार्ड पार्षद रामचंद्र महतो, अविनाश कुमार, तारामति, प्रेमिना डॉन आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
247 total views, 1 views today