मायापुर जांच शिविर में लोग आए ही नहीं
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिले (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके चौरसिया (SK Chourasiya) द्वारा निर्गत किये गये कार्यक्रम-पत्र के आलोक में 8 मई को प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य टीम द्वारा कोविड-19 (कोरोना) जांच के लिए पहुंचे। मायापुर पंचायत के एक भी ग्रामीण कोरोना जांच के लिये शिविर में नही पहुंचे।
जानकारी के अनुसार वहां से बैरंग लौटी टीम खेतको पंचायत पहुंची। वहां वैसे 23 लोगों ने अपना जांच करवाये। जो बीते 7 मई को गांव में अपने पांच पारिवारिक सदस्यों की अंत्येष्टि में शामिल होकर लौटे थे। टीम में बताया कि खेतको में किये गये 23 कोविड-19 जांच में 3 लोगों में पॉजिटिव रिपोर्ट पाया गया। जांच टीम वहां से चांदो पंचायत पहुंची और शिविर व मुहल्ले में जाकर 53 लोगों की जांच की। जिनमें सभी नेगेटिव पाये गए। स्वास्थ्य टीम में एसटीएलएस संतोष कुमार नायक, एसटीएस मुरारी प्रजापति, बासुदेव हांसदा, कल्याणी घासी सहित एमपीडब्ल्यू व स्थानीय सहिया शामिल थी।
बताया जाता है कि सीएचसी पेटरवार के कार्यक्रम के तहत आगामी 10 मई को चरगी एवं कोह,11 मई को अर्जुवा व पतकी, 12 मई को ओरदाना व उलगड्डा,13 मई को चाँपी, खेतको, 14 मई को चलकरी उत्तरी एवं दक्षिणी,15 मई को अँगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी एवं 17 मई को पिछरी उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में ‘कोविड-19’ जांच शिविर लगाये जायेंगे।
404 total views, 1 views today