एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले ने 28 जुलाई को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद एवं पंचायत के विभिन्न गांव-टोलों में संस्थापक महासचिव कॉमरेड चारू मजुमदार का 51वां शहादत दिवस उनके तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी संकल्प पत्र का पाठ कर मनाया।
मौके पर सदस्यता नवीकरण, लेवी, नया भर्ती, पार्टी पत्रिका लोकयुद्ध समेत अन्य विषय पर चर्चा किया गया। जानकारी के अनुसार ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के बहादुरनगर में शाखा बैठक एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा सचिव नीलम देवी ने किया, जबकि मुर्गियाचक में शाखा बैठक की अध्यक्षता मो. कादीर द्वारा किया गया।
सरसौना पंचायत के वार्ड-13 में अध्यक्षता मो. शकील ने की। इस अवसर पर खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह समेत सुखिया खातुन, रजनी देवी, रधिया देवी, अंजू देवी, अर्जुन कुमार, नरेश पासवान, दीपनारायण चौधरी आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाकपा माले संस्थापक कॉ चारु मजूमदार के 51वें शहादत दिवस के अवसर पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संकल्प सभा में उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भयंकर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से आमजन परेशान हैं। परेशान रहिवासी देश के विभिन्न भागों में सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बनने के बाद सर्वे में 2024 में मोदी सरकार नहीं बनने के संकेत आ रहे हैं।
इससे घबराकर भाजपा पूरे देश में धर्म, सांप्रदाय, उन्माद- उत्पात की राजनीति को बढ़ावा दे रही हैं। हमें दलित, गरीब, अकलियत, छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर एकता बनाकर 2024 में भाजपा को देश की सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना है।
147 total views, 1 views today