प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में स्थित अखिल विश्व गायत्री महापरिवार पिछरी शाखा में 22 जुलाई को रांची स्थित नर्सरी से पांच सौ छायादार व् फलदार पौधे मंगाए गये हैं। यह पौधा गायत्री महापरिवार से जुड़े बोकारो थर्मल रहिवासी एनपी सिन्हा के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया है।
बता दें कि, उक्त पौधों का वितरण 23 जुलाई से गायत्री मंदिर पिछरी शाखा परिसर में किया जायेगा। पौधों को प्राप्त करने के दौरान सप्त आंदोलन पेटरवार प्रखंड समन्वयक मुकेश मिश्रा, डेगलाल महतो, मनोज मिश्रा, सुरेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, नारायण महतो, चंपा देवी आदि उपस्थित थे।
355 total views, 1 views today