प्रहरी संवाददाता/मुंबई। टाटा पॉवर कंपनी (Tata Power Company) की ट्रांबे इकाई व टाटा मेमोरियल सेंटर (Tata memorial centre) परेल द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया। सीएसआर निधि के तहत आयोजित इस शिबिर में 50 यूनिट ब्लड जमा हुआ। टाटा पावर ट्रांबे के चीफ विजयंत रंजन ने अपने कर्मचारियों सहित ठेकेदारों को भी इस शिबिर में शामिल होने व रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
मिली जानकारी के अनुसार इस शिबिर में बतौर संपर्कसूत्र समीक्षा सावंत और टाटा मेमोरियल सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. विनीत गायकवाड व उनकी टीम ने कुशलता पूर्व रक्तदान कर्ताओं के ब्लड का सैंपल लिया। रक्तदान कर्ताओं में कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा ठेका मजदूर भी शामिल थे।
रक्तदान में जमा ब्लड टाटा मेमोरियल सेंटर के ब्लड बैंक में जमा कराया गया। ताकि जरूरतमंद मरीजों के काम आए। इस कार्यक्रम में हिरेन चौहान सुरक्षा अधिकारी, पर्यावरण विभाग के नरेश पाटिल, सीएसआर गणेश सोदाये, संगीता वाणी, आशीष सूद आदि गणमान्य उपस्थित थे।
408 total views, 1 views today