मुश्ताक खान/मुंबई। 21 वीं सदी कि युवा पीढ़ी को नई दिशा देने की कोशिश में लगी ब्राईट फ्यूचर नामक गैर सरकारी संस्था (NGO Bright future) द्वारा कुर्ला पूर्व के कामगार नगर में मिशन राहत नामक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस आयोजन में कोरोनाकाल में अपनी सुरक्षा को भूलकर मुंबईकरों के दुःख सुख को साझा करने वाले पत्रकारों को सम्मान जनक राशन किट दिया गया।
ब्राईट फ्यूचर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरटीआई (RTI) कार्यकर्ता अनिल गलगली, सीईओ किशोर पालवे, मर्जी संगठन के मंगेश सोनावणे और संतोष वाघमारे आदि गणमान्य मौजूद थे।
गौरतलब है कि 21 वीं सदी के युवाओं के भविष्य को सवांरने व नई दिशा देने के लिए ब्राईट फ्यूचर नामक संस्था मुंबई में काम कर रही है। इसमें शौक्षणीक शिक्षा को प्राथमिकता दी जाती है। संस्था के सीईओं ने बताया कि छात्र और छात्राओं को गुणवत्ता के साथ कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है।
ताकि विश्व के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल सके। मौजूदा समय में लगभग तीन हजार छात्रों में से दो हजार छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा संस्था द्वारा कोरोनाकाल में कुल 57 हजार लोगों में जीवनदायी समाग्रह का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में पत्रकार, फोटो ग्राफर और समाचार पत्रों से जुड़े लोगों को ब्राईट फ्यूचर के मिशन राहत के तहत राशन कीट दिया गया। संस्था के सदस्यों में तबिता फर्र्नांडिस, प्राची मुक्तिबोध, किरण जगताप, हेमंत दंडू, प्रशांत जगताप और शशिकला काले ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
677 total views, 1 views today