जप्त वाहन का टैक्स एवं फिटनेस आदि फेल था-डीटीओ
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संजीव कुमार द्वारा 7 जून को बोकारो-रामगढ़ मार्ग (राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या-23) पर वाहनों की सघन जांच की गई।
जांच के दौरान कुल 5 वाहनों को ओवर हाइट, ओवर लोडिंग, खतरनाक तरीके से माल लादने, टैक्स फेल एवं वाहनों में छेड़छाड़ करने हेतु विभिन्न स्थानों पर जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि दैनिक स्तर पर वाहन जांच प्रक्रिया जारी रहेगा।
जानकारी के अनुसार डालमिया सिमेंट के वाहनो के ऑनलाइन एंटरी में हेराफेरी कर वाहनों को अनलोडिंग दिया जा रहा है, जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा एक वाहन क्रमांक-JH09O/9666 को जांच के दौरान जप्त किया गया।
जप्त वाहन का टैक्स एवं फिटनेस आदि फेल था। परंतु डालमिया सिमेंट प्रबंधक द्वारा एंट्री पोर्टल पर अद्यतन दिखाया जा रहा है। यह एक संदिग्ध मामला प्रतीत होता है, जिसकी कार्रवाई अपेक्षित है।
167 total views, 1 views today