मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में विभिन्न शिक्षा केंद्रो पर संपन्न इंटरमीडिएट (Intermediate) की वार्षिक परीक्षा में मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं और प्रैक्टिकल की उत्तर पुस्तिका को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विशेष दूत के माध्यम से बोर्ड कार्यालय मंगवाया है। इंटर वार्षिक परीक्षा में मेधा सूची में आने वाले परीक्षार्थियों जिनका उत्तर पुस्तिका विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों से प्राप्त की जानी है। परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द जारी करने को लेकर बोर्ड पूरी तरह से चौकस है। इसको लेकर पहले से ही रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है। मेधावी छात्र-छात्राएँ जिन्हें अच्छे अंक मिले है उनकी उत्तर पुस्तिकाओं पर विशेष नजर रखी जा रही है।
इंटर वार्षिक परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षा की मूल्यांकित एवं संधारित उत्तर पुस्तिकाओं के रौल कोड, क्रमांक, विषय, विषय कोड, संख्यात्मक एवं प्रायोगिक परीक्षा केंद्रों को कोड एवं नाम की सूची भेजी गई। इसी प्रकार सैद्धांतिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का बैग संख्या, बारकोड संख्या, विषय, विषय कोड की सूची भी भेजी गई। इन उत्तर पुस्तिकाओं को जिला के मूल्यांकन केंद्रों एवं प्रायोगिक परीक्षा केंद्र से प्राप्त करने हेतु समिति कार्यालय से विशेष दूत ने प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में टॉप करने वाले पांच परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका का समिति फिर से जांच करेगी। इसमें विज्ञान संकाय के चार व कला संकाय के एक परीक्षार्थी शामिल है। जिले के जीकेपी कॉलेज कर्पूरी ग्राम में कला संकाय में भूगोल विषय में एक छात्र, विज्ञान संकाय में एक परीक्षा का फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी विषय में प्रायोगिक में अच्छा अंक प्राप्त किया है। वहीं केएसएस कॉलेज मोहिउद्दीनगर, रोसड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय रोसड़ा, इंटर बीआरबीएसएस स्कूल अंदौर से एक-एक परीक्षार्थी ने फिजिक्स, केमेस्ट्री व बायोलॉजी विषय की प्रायोगिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किया है।
*मूल्यांकन केंद्र निदेशक को मिला दिशा-निर्देश*
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के परीक्षा नियंत्रक ने बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन, आरएसबी इंटर विद्यालय दक्षिण पार्ट, आरएसबी इंटर विद्यालय उत्तर पार्ट और गोल्फ फिल्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय के मूल्यांकन केंद्र निदेशक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। इसमें बताया गया है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकित एवं संधारित कुछ उत्तर पुस्तिकाओं का समिति के मुख्य भवन स्थित बज्रगृह में आवश्यक कार्य को लेकर अविलंब प्राप्त होकर सुरक्षित रूप से संधारित किया जाना आवश्यक है। वैसे वांछित उत्तर पुस्तिकाओं की सूची ई-मेल के माध्यम से पूर्व में ही भेजी जा चुकी है।
348 total views, 1 views today