पियूष पांडेय/बड़बिल (उड़ीसा)। केंदुझर जिला के चंपुआ थाना के हद में नारदपुर से ट्रक लूट कर झारखंड ले जाने वाले 5 लुटेरों को पकड़कर 21 मई को कोर्ट चालान कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 19 मई को नारदपुर ओवरब्रिज के पास खड़े ट्रक क्रमांक OR04N/ 7828 के चालक से लूटपाट कर अपराधी ट्रक को झारखंड सीमा पर ले गए थे। उड़ीसा पुलिस से सूचना मिलते ही हाटगमहरिया के पास पेट्रोलिंग कर रही झारखंड पुलिस ने रात के दो बजे उक्त ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की।
झारखंड पुलिस ने चंपुआ पुलिस को संपर्क करने के बाद चोरी हुए ट्रक को हाटगमरीया से जब्त कर लूट में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक JH01BG/0778 बरामद किया। इसके साथ ही बड़बील के अभिमन्यु प्रधान, नोआमुंडी के संतोष पान, महेश पान और कोटगढ़ क्षेत्र के जटिया थाना के मुकेश पान, बिहार राज्य के गया क्षेत्र के एमडी अल्कामा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
225 total views, 1 views today