प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत सचिवालय में 13 अक्टूबर को आयोजित आमसभा में ग्रामीण लाभुकों ने कुल 494 कार्य योजनाओं को पंचायत पंजिका में अंकित कराए। योजनाओं में मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाओं में 399 एवं 15वें वित्त आयोग मद में 95 योजना अंकित की गई।
बताया जाता है कि आमसभा में उपस्थित लाभुक प्रायः सभी दस वार्डों से थे, जिसमें सर्वाधिक महिला लाभुक शामिल थीं।
इस अवसर पर स्थानीय मुखिया अनिता सोरेन की अध्यक्षता में सभा आयोजित हुई।
यहां पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, रोजगार सेवक मो. शफीक आलम, पंसस जीतलाल सोरेन, उप मुखिया मोहन मांझी, सभी वार्ड सदस्य, सरकारी विद्यालय के शिक्षक, आंगनवाड़ी सेविकाएं, मनरेगा मेट की कालिका देवी, करुणा देवी, श्रीमती देवी, जीपीडीपी ग्रुप की फुलमुमी देवी, सोनप्रिया देवी, महिला समूह की बहामुनी देवी, सोहगी देवी, गणेश सोरेन, लालदेव सोरेन, मानिक मंडल आदि अनेकों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
185 total views, 2 views today