माइनिंग कैडर के 490 कर्मचारी बने अधिकारी

कथारा क्षेत्र से 6 कर्मचारी भी अधिकारी बने

सूची में राकोमयू गोबिंदपुर के पूर्व शाखाध्यक्ष इंदर लाल यादव शामिल

संगठन द्वारा इंदर को पगड़ी व शाल से किया गया सम्मानित

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोल इंडिया मुख्यालय द्वारा कोल इंडिया के विभिन्न कंपनी में माइनिंग कैडर में कार्यरत सीनियर ओवरमैन व् ओवरमैन के पद पर कार्यरत सेकंड क्लास माइनिंग एग्जाम पास कर 490 कर्मचारियों का एकमुश्त अधिकारी बनाने का कार्यालय आदेश निर्गत किया गया।

कोल इंडिया के कार्यालय आदेश में 490 कर्मचारियों में बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र के सीनियर ओवरमैन इंद्र लाल यादव, ओवरमैन बंटी कुमार बरनवाल, अरुण कुमार चौधरी, रेवा लाल मंडल, बैजनाथ नायक तथा राहुल कुमार गुप्ता शामिल है।

विदित हो कि, इंदर लाल यादव गोविंदपुर परियोजना में सीनियर ओवरमैन के पद पर कार्यरत हैं। जो श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के शाखा अध्यक्ष रहे हैं। पिछले दिनों इन्होंने स्वेच्छा से अध्यक्ष पद से अपनी सेवा समाप्त कर राजेंद्र दास को अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव दिए थे।

कोल इंडिया के द्वारा जारी अधिकारी के प्रकाशित सूची में इंदर लाल यादव का क्रम संख्या 111 दर्ज है। इस अवसर पर राकोमयू पदाधिकारियों द्वारा पगड़ी और शाल भेट कर इंदर लाल यादव को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति वर्ष 1991 में कोल इंडिया में अपनी सेवा मजदूर केटेगरी-1 के पद से शुरू कर सीनियर ओवरमैन तक का सफर तय किया। साथ ही सेकंड क्लास पास कर अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया, वह उसके दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत इरादे का परिचायक है।

ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि लगन शील व्यक्ति ही प्रतिष्ठान को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं। अपने तथा संगठन की ओर से शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एक अच्छे अधिकारी के रूप में अपनी सेवा देने के लिए कार्य करने का उन्होंने संदेश दिया।

मौके पर इंदर लाल यादव ने कहा कि वे हमेशा अपने कर्तव्य का निर्वाह निष्ठा के साथ करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन की अगली पारी अधिकारी के रूप में मेरी सेवा बीसीसीएल से शुरू होने जा रही है। मैं प्रतिष्ठान को आगे ले जाने में अपनी लगन शीलता का परिचय दूंगा। यादव ने कहा कि कोल इंडिया का सदस्य होना ही गौरव की बात है।

इस अवसर पर राकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह सहित चंद्रशेखर प्रसाद, सुजीत मिश्रा, देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, संतोष रामगोड, युवा कांग्रेस के विजय यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

 172 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *