प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड कार्यालय कल्याण विभाग के सौजन्य से 14 दिसंबर को राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली में साइकिल वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली में वर्ग आठ के 27 छात्रों एवं 22 छात्राओं यानि कुल 49 छात्रों को साईकिल दिया गया। साइकिल वितरण की व्यवस्था पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार के हाथों किया गया।साईकिल पाकर तमाम स्कूली छात्र-छात्रा काफी हर्षित दिखे।
मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मो. हकीम अंसारी, शिक्षक शैलेश कुमार खन्ना, कंप्यूटर को-ऑर्डिनेटर गोपाल पाल, शिक्षक यमुना प्रसाद, रितेश बर्मन, तारकेश्वर कपरदार, दीपक कपरदार आदि उपस्थित थे।
66 total views, 1 views today