प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली संकुल अंतर्गत मुस्लिम टोला अंगवाली स्थित प्राथमिक विद्यालय (मकतब) में 17 दिसंबर को बच्चों के बीच अभ्यास-पुस्तिका(कॉपी) वितरण किया गया।
बताया जाता है कि मकतब में विभिन्न कक्षा में पढ़नेवाले 49 बच्चों के बीच कॉपीयों का वितरण किया गया। जिसमें वर्ग एक से दो तक के बच्चों को 3 कॉपी एवं वर्ग 3 से 5 तक के बच्चों के बीच 5 कॉपियों का वितरण किया गया। कॉपी वितरण कार्य में मुख्य रूप से पंचायत के उप मुखिया मो. रियाज अहमद, समिति के अध्यक्ष इकबाल अंसारी, उपाध्यक्ष फरहाना खातून, संयोजिका लैला प्रवीण, संयोजक सह शिक्षक मो. हैदर अली, शिक्षिका जमीला खातून, तमरेज अंसारी, सुलेमान अंसारी आदि शामिल थे।
36 total views, 36 views today