रोजगार मेले में 1306 अभ्यर्थी किए गये शार्टलिस्टेड
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड सरकार, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वधान में 4 दिसंबर को अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में दो हजार अभ्यर्थीयों ने हिस्सा लिया, जिसमें 48 अभ्यर्थीयों का चयन किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में राजकीय कृत उच्च विद्यालय मैदान बांधडीह जैनामोड़ में आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में कुल 15 नियोजकों द्वारा भाग लेने के लिए सहमति प्रदान किया गया था, जिसमें मेसर्स सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस (एसआईएस) बोकारो स्टील सिटी, लाइफ लाइन हॉस्पिटल बायपास रोड चास (बोकारो), दिनेश कंस्ट्रक्शन सेक्टर टू डी (बोकारो), अमित स्टील इंडस्टरीज प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रियल एरिया बालीडीह (बोकारो), मेसर्स श्रीदुर्गा इंटरप्राइजेज (बोकारो), मेसर्स क्राफ्ट ऑटो सर्विसेज इंडस्ट्रियल एरिया (बोकारो), एसोसिएटेड प्लेट्स एंड बेसिल प्राइवेट लिमिटेड (बोकारो), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (बोकारो), एलआईसी ऑफ़ इंडिया चास (बोकारो), एएसएसपीएल (रांची) तथा एसआईएस (धनबाद) शामिल हुए। जिसमें कुल 1089 रिक्तियों के विरुद्ध लगभग 2000 आवेदकों ने हिस्सा लिया।
उक्त रोजगार मेले का उद्घाटन बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के रोजगार मेला में नियोजकों एवं अभ्यर्थियों को एक प्लेटफार्म मिलता है। कहा कि बोकारो जिला राज्य का एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के योग्यताधारी आवेदकों की आवश्यकता होती है। युवा तकनीकी रूप से तैयार रहें, ताकि स्थानीय स्तर पर ही उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।
बोकारो जिला में आवेदकों को नियोजनालय में निबंधन कराने के लिए कहा गया, ताकि नियोजनालय द्वारा एसएमएस द्वारा रिक्ति/रोजगार मेला से संबंधित सूचना उपलब्ध कराया जा सके एवं युवा रोजगार मेला में भाग लेकर सुनहरे अवसर का लाभ उठा सके। डीडीसी ने कहा कि किसी भी रोजगार को छोटा नहीं समझना चाहिए। उदाहरण देते हुए पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के संबंध में बताया कि वे साधारण सी नौकरी अखबार बेचते हुए शुरू किया और राष्ट्रपति पद तक ऊंची पद तक पहुंचे।
रोजगार मेला के मंच पर अतिथियों को जिला नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो बम बैजु द्वारा रोजगार मेला के संदर्भ में प्रकाश डाला गया। कहा गया कि आगामी जनवरी 2025 में बोकारो जिला में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा एवं झारखंड राज्य के क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवार के लिए नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के तहत 75 प्रतिशत स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किशोर कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। रोजगार मेला में कुल 48 अभ्यर्थियों को चिन्हित एवं कुल 1306 शॉर्ट लिस्टेड किया तथा इस अवसर पर कुल 12 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। रोजगार मेला के सफल आयोजन में अंचल अधिकारी जरीडीह प्रणव ऋतुराज एवं एसस्ट्रेक पीपल एण्ड पावर एसोसिएशन जैनामोड़ के निदेशक एवं सदस्यों का अहम योगदान रहा। मौके पर बोकारो विधायक प्रतिनिधि एवं बांसडीह पंचायत के मुखिया पति आदि उपस्थित थे।
157 total views, 1 views today