प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय अस्पताल (Hospital) ढोरी द्वारा सीएसआर कोष से 6 मार्च को अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 48 ग्रामीणों ने अपना ईलाज कराया। शिविर में उपस्थित ग्रामीण रहिवासियों का ईलाज अस्पताल के वरीय जेनेरल फिजिसियन डा अनिरुद्ध दां ने किया।
इस अवसर पर चिकित्सक डॉ दांं ने मरिजों की सराहना करते हुये इस कोरोना महामारी के कार्यकाल में संयम बरते जाने व लॉकडाउन के सारे घोषित नियमों का सख्ती से पालन किये जाने के लिए रोगियों की सराहना की। रोगियों में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक देखी गयी। अस्पताल के स्वास्थ्य टीम में फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद (Farmasist Chandrakant Prasad), सावित्री देवी आदि ने दवाईयां वितरित किये। आयोजन को सफल बनाने में पंचायत की ओर से गौरीनाथ कपरदार, रियाज अहमद, जुगल रजवार, सुरेश रविदास, निताई रजवार आदि ग्रामीण सक्रिय रहे।
572 total views, 2 views today