अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग को ले दिल्ली में होगा धरना प्रदर्शन-कंसारी मंडल
प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। झारखंड सुंडी समाज कल्याण समिति का 46वां अधिवेशन धनबाद के हिरापुर स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कंसारी मंडल ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे कंसारी मंडल ने कहा कि सुंडी समाज एकत्रित बिहार के समय से अपने स्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। बावजूद इसके सरकार अबतक सुंडी समाज को अनुसूचित जाति की श्रेणी में नहीं शामिल किया गया है। संगठन की मांग है कि सुंडी समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिया जाए।
अधिवेशन में उन्होंने कहा कि उक्त मांग को लेकर झारखंड गठन के बाद आंदोलन को तीव्रता प्रदान की गई, बावजूद इसके मांग पूरी नहीं की गई। जबकि, बंगाल में सूर्य समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त है। कहा कि इस मामले में समिति एकजुट है और आंदोलन को तेज करेगी।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जल्द ही अनुसूचित जाति का दर्जा के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सुंडी समाज के गणमान्य जनों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसमें मुख्य रूप से गोतम मंडल, प्रफुल्य मंडल, धरनी मंडल आदि शामिल थे।
49 total views, 13 views today