रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारकर ईंट भट्ठा से अवैध रूप से रखे गये 45 टन कोयला को बरामद किया है। उक्त छामारी बोकारो जिला के हद में कसमार थाना क्षेत्र के दांतू स्थित ईंट भट्ठा में 24 जून को की गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कसमार थाना क्षेत्र के ग्राम दांतू में छापामारी कर लालू नायक के ईट भट्ठा से करीब 45 टन अवैध कच्चा कोयला बरामद किया गया। बताया जाता है क कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय को अवैध कोयला भट्टे में लेने की सूचना पाते ही दल बल के साथ ईट भट्टे में प्रवेश कर छापामारी कर कोयला बरामद किया गया। थाना प्रभारी पांडेय ने बताया कि अवैध धंधा किसी कीमत पर वे अपने थाना क्षेत्र से नहीं चलने देंगे।
194 total views, 1 views today