देश की विभिन्न कंपनियों के साक्षात्कार में 250 छात्रों को मिली नौकरी
मुश्ताक खान/मुंबई। आसमान छुती महंगाई के इस दौर में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। बेरोजगारी के इस दौर में नवी मुंबई के ओरिएंटल एजुकेशन सोसाइटी, सानपाड़ा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी ने शिक्षित छात्रों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कॉलेज परिसर में प्लेसमेंट ड्राइव अभियान चलाया। ओईएस की अध्यक्षा श्रीमती हुमेरा जावेद खान के नेत्रित्व में 45 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया। वहीं कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 250 से अधिक छात्रों ने विभिन्न कंपनियों के साक्षात्कार में भाग लिया और इसके लिए चयनित भी हुए। कंपनियों के साक्षात्कार में चयनित छात्रों को जल्द ही जोइनिंग भी मिलने वाली है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री स्व .प्रो . जावेद खान द्वारा स्थापित ओरिएंटल एजुकेशन सोसाइटी, सानपाड़ा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी द्वारा केवल शिक्षा नहीं दी जाती है , इस शिक्षा संस्थान द्वारा रोजगार भी मुहैया कराने का प्रयास किया जाता है। इसका ताजा मिसाल प्लेसमेंट ड्राइव है। इस ड्राइव का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के बाद नौकरी के लिय बेहतर अवसर प्रदान करना है। ताकि छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो सके। इतना ही नहीं इस संस्थान द्वारा बाजार में नौकरी के अवसर प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। इस प्लेसमेंट ड्राइव में 45 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। इनमें इंडियाफाइलिंग्स, सदरलैंड, लिप फ्रॉग, कॉन्जेंट, युवा एंटरप्राइजेज, ईओएस ग्लोब, 3एचडी मीडिया, बजाज अलायंस लाइफ इंश्योरेंस, रोजलिन मॉडर्न इंफॉर्मेटिक्स, पाइन हे, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड। फ्यूजन, योमा, वायु, एचडीबी फाइनेंस, टीआईजीपी, इमेजेज टेक्नोलॉजी, जेंटलरेन क्लोदिंग एंड एक्सेसरीज प्राइवेट लिमिटेड, जेटकिंग, नेक्सकोर एलायंस, डिजिटल एक्सप्रेस, सेवन इन्फोडिजिट लिमिटेड, नुबेलो आदि कम्पनियों ने हिस्सा लिया। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव एक उत्सव की तरह मनाया गया। जिसका लगभग 250 से अधिक छात्रों ने विभिन्न कंपनियों के साक्षात्कार में भाग लिया और इसके लिए चयनित हुए।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान को ओरिएंटल एजुकेशन सोसाइटी, सानपाड़ा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी की अध्यक्षा श्रीमती हुमेरा जावेद खान, महासचिव वसीम जावेद खान डॉ. कोषाध्यक्ष अजीम जावेद खान, सीईओ डॉ. हैदर-ए-करार, प्रिंसिपल डॉ. कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन रोसलिन लिनिता के मार्गदर्शन में सफल बनाया गया। हालांकि इस अभियान का आयोजन प्रो. विदुला कुलकर्णी (समन्वयक-प्लेसमेंट सेल) के साथ समिति के सदस्य प्रो. प्रबाशरण मथारू, प्रो. अनवर चौगुले, प्रो. इंद्रायणी उठाले और प्रो. बिलाल खान ने भरपूर सहयोग दिया।
Tegs: #45-companies-took-part-in-the-placement-drive-of-oes-college
83 total views, 13 views today