एस. पी. सक्सेना/बोकारो। खालसा पंथ की स्थापना दिवस वैशाखी पर्व की पावन बेला में 14 अप्रैल को बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 2सी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में मुख्य रूप से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। एकत्रित किया हुआ ब्लड रेड क्रॉस ब्लड बैंक में संग्रहित किया गया।
इस अवसर पर ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (Blood Donors Association) के संस्थापक सह अध्यक्ष ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि आज खालसा पंथ का जन्म दिवस बैसाखी पर्व के रूप में मनाया जा रहा है।
इस खुशी को दोगुना करने के लिए आज सिख समुदाय के रक्त दाताओं के साथ अन्य रक्त दाताओं ने भी रक्तदान कर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए जीवन दान देने का कार्य किया है। यहां ब्लडमैन सलूजा के साथ सचिव मनीष चरण पहाड़ी एवं कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ सैन्की ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की।
मालूम हो कि ब्लड मैन सलूजा (Blood man Saluja) ने आज अपना 42वां, सचिव ने 26वां एवं कोषाध्यक्ष ने 33 वां रक्तदान किया । मौके पर संस्था के सचिव मनीष चरण पहाड़ी ने कहा कि संस्था के सभी पदाधिकारी हर तीन माह उपरांत रक्तदान करते हैं।
शिविर को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार गुरमेल सिंह, दलबीर सिंह बरार, सुरजीत सिंह, हरदेव सिंह, इकबाल सिंह, जसपाल सिंह, तेजिंदर सिंह, लखविंदर सिंह, जसबीर सिंह सलूजा एवं सुरेंद्र पाल सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।
इस शिविर में रेड क्रॉस ब्लड बैंक के डॉक्टर के के सिन्हा , डॉ एस के सिन्हा एवं ब्लड बैंक की पूरी टीम मुख्य रूप से उपस्थित थी। अंत में ब्लड मैन सलूजा ने सभी रक्तदाताओं को वैशाखी पर्व की बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
217 total views, 1 views today