प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) में कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार टिकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इस महामारी से सख्ती से निपटा जा सके। उक्त जानकारी बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने दी।
सिविल सर्जन डॉ सिंह (Sivil Sarjan Doctor Singh) ने बताया कि 16 अक्टूबर को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित पुस्तकालय मैदान, बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न गैर सरकारी स्कूलों एवं अन्य स्थानों में कुल 4220 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।
जिसमें 28 वरिष्ठ नागरिको एवं 198 लोगों के 45+ उम्र के नागरिक शामिल है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले 39 सेंशन साइट पर कोविड-19 का 3994 लोगो को टीकाकरण का पहला एवं दूसरा डोज दिया गया। साथ ही 18 सेशन साइट पर कोविशिल्ड के 3500 एवं 21 सेशन साइट पर कोवैक्सीन के 720 डोज दिया गया।
427 total views, 1 views today