प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। स्किल एक्विजिशन एंड नॉलेज अवेयरनेस फॉर लाइवलीहुड प्रमोशन (संकल्प) परियोजना के तहत जिला कौशल कार्यालय बोकारो द्वारा जागरूकता कैम्प का आयोजन 16 फरवरी को जिला के हद में गोमियां प्रखंड परिसर में किया गया।
कैंप का शुभारंभ बोकारो जिला कौशल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में सभी प्रखंड के प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं ने हिस्सा लिया। मौके पर उक्त पदाधिकारियों द्वारा 42 छात्रों को नियोजन पत्र दिया गया। जबकि, कैम्प में कुल 146 छात्र – छात्राओं का निबंधन किया गया था।
ज्ञात हो कि, इस तरह के शिविर आयोजन का उद्देश्य प्रखंड स्तर पर कौशल जागरूकता कार्यक्रम संचालित करना, कौशल विकास से संबंधित पहुलओं की जानकारी देने एवं आम रहिवासियों को कौशल विकास के प्रति जागरुक कर उन्हें जोड़ना है। साथ ही, छात्र – छात्राओं को शिविर में विभिन्न जॉब रोल में निबंधन करना है।
196 total views, 1 views today