प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। सीसीएल (CCL) के ढोरी केंद्रीय अस्पताल के सौजन्य से सीएसआर कोष के तहत 20 फरवरी को पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 42 लोगों ने अपना ईलाज कराया। केंद्रीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ अरुण ने यहां के ग्रामीण महिला,पुरूष रोगियों की बुखार, खांसी, सरदर्द, बदन दर्द आदि कई रोगों का ईलाज किया। साथ हीं उन्होंने पीड़ितों को उचित परामर्श भी दिया।
आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में केंद्रीय अस्पताल के फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद ने रोगियों के बीच दवा वितरण किया। महिला स्वास्थ्य-कर्मी सावित्री देवी, निताई रजवार एवं सूदन लोहार ने आयोजन में सहयोग किया।
*आउटडोर में 29 बच्चों का किया गया टीकाकरण*
एक अन्य जानकारी के अनुसार प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार के हद में अंगवाली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 फरवरी को आयोजित आउटडोर शिविर में पांच वर्ष तक के 29 बच्चों का टीकाकरण किया गया। यहाँ प्रखंड के 13 वार्ड के बच्चे-बच्चियों को उनके माता,पिता द्वारा लाया गया था। केंद्र की एएनएम प्रतिभा कुमारी, सीएचओ शिला कुमारी द्वारा बच्चो को आठ प्रकार के टीका लगाए गये। इस दौरान इनका सहयोग सहिया उषा देवी, किरण देवी, सुमित्रा देवी, अरुण महतो आदि कर रहे थे।
554 total views, 1 views today